Republic Day Quotes
inspirational quotes on republic day in hindi
वतन की सर बुलंदी में
हमारा नाम शामिल
गुज़रते रहना है हमको सदा
ऐसे मुकामो से जय हिन्द
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में .
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे .जय हिन्द
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन ..हैप्पी रिपब्लिक

26 january sms hindi me
देश भक्तो की बलिदान से स्वतण्त्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम

sms republic day
गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना
देश तभी जब गणतंत्र बना
आज फिर से याद करे वह मेहनत
जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना

republic day message in hindi
सभी भारत वासियों को
रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी दुआ है मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगे
ऐसे ही फूलों की तरह महेकता रहे

republic day sms in hindi
चलो फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू से
ऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते है
