Poetry Tadka

One Line Shayari

Jo Mere Se Jale Zara

जो मेरे से जले ज़रा साइड से चले    

Jo mere se jale zara

Ek Tum Hee Kaaphee The

एक तुम ही काफी थे  उम्र सारी गुजारने को।

 

ek tum hee kaaphee the

Tu Khush Hai Toh Lage

तू खुश है तो लगे  जहाँ में छाई है खुशी  

tu khush hai toh lage

Bhookha Pait

भूखा पेट और खाली जेब -
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

Wo Aakhri Sarhad

वो मेरी आखिरी सरहद हो जैसे सोच जाती ही नहीं उससे आगे !!

Shor Karti Hai

शोर करती है जब भी खामोशी भीड मे जा के बैठ जाता हुं !!

Sans Ruk Gai Meri

रात युं सांस रुक गयी मेरी, तु मुझे भुल गया हो जैसे !!

Koi Yad Ban Gya

दूरियां भी क्या क्या करा देती हैं कोई याद बन गयाकोई ख्वाब !!

Jinme Koi Baat Hoti Hai

बात " उन्हीं की होती है, जिनमें कोई " बात " होती है !!

Yhi Hmari Jaan Hai

तुम्हारे चैहरे पर, ये जो मुस्कान हैं.क्या कहें, यही तो हमारी जान हैं !!

Main Hun Na

कभी सोचा न था की वो भी मुझे तनहा कर जायेगा! जो अक्सर परेशान देखकर कहता था.... मैं हूँ न !!!!!

Mujhko Mujhme

मुझको मुझमे जगह नहीं मिलती, वो है मौजूद मुझमे इस कदर !!

GalatFahmi

सिर्फ हम हैं उनके दिल में, ले डूबी ये गलतफहमी हमको !!

Tum Bin Koi Nahin

तुम बिन नहीं है कोई भी हमारा इस बात का फ़ायदा उठाते हो न तुम !!

Ishq Ke Nashe Mein Doobe To

ishq ke nashe mein doobe to ye jaana hamane faraaz, kee dard mein tanhaee nahin hotee, tanhaee mein dard hota hai
Ishq ke nashe mein doobe to