Mohabbat Shayari
Bhai Tu Peche Baith Baik Mai Chalaaunga
जो दोस्त इतनी ठण्ड में ये कह दे !
भाई तू पीछे बैठ बाइक में चलाऊंगा !
उसकी दोस्ती पर कभी शक मत करना !!
भाई तू पीछे बैठ बाइक में चलाऊंगा !
उसकी दोस्ती पर कभी शक मत करना !!
Unko Nahi Thi
उसको नही थी तो नही थी,मगर जो मुझे होने लगी थी !
वो मोहब्बत झूठी नही थी !!
वो मोहब्बत झूठी नही थी !!
Facebook Friend Request
मेरे सपनो के घर में मेरी सिर्फ तू ही एक दिलरुबा है !
भले ही हजारो Friend_request आ जाए !
लेकिन इस दिल को सिर्फ तू ही Accept ✔ है !!
भले ही हजारो Friend_request आ जाए !
लेकिन इस दिल को सिर्फ तू ही Accept ✔ है !!
Na Smet Sako Ge Qyqmat Tak
ना समेट सकोगे कयामत तक जिसे तुम !
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मुहब्बत करुँगा मै !!
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मुहब्बत करुँगा मै !!
Mai Nhi Chahta Wo Khelna Chor De
मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना !
मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे !!
मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे !!