Mohabbat Shayari
Wo Kagaj Ka Tukda
ओ कागज का टुकड़ा आज भी फूलो की तरह महकता हैं !
जिस पर कभी उसने लिखा था हमे तुमसे प्यार है !!
जिस पर कभी उसने लिखा था हमे तुमसे प्यार है !!
Uski Zaroorat
उसकी जरूरत उसका इंतजार और अकेलापन !
थक कर मुस्कुरा देता हूँ मैं जब रो नहीं पाता !!
थक कर मुस्कुरा देता हूँ मैं जब रो नहीं पाता !!
Unki Mohabbat Ka Silsila
उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है !
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती !!
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती !!
Gazab Hai Teri Yad
गज़ब है तेरी याद का आना भी मेरे दिल में हमदम !
रफ़्ता रफ़्ता तुजमें शामिल मेरी सांसें हो रही हो जैसे !!
रफ़्ता रफ़्ता तुजमें शामिल मेरी सांसें हो रही हो जैसे !!
Tumse Alag Kab Hai
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब हैं दिल
की बातें तुम से छुपी कब हैं !
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह
फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रूरत कब है !!
की बातें तुम से छुपी कब हैं !
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह
फिर ज़िन्दगी को साँसों की ज़रूरत कब है !!