Poetry Tadka

Mohabbat Shayari

Agar Mohabbat Na Mile

अगर मोहब्बत उससे न मिले जिससे आप करते हो !
तो मोहब्बत उसे ज़रूर देना जो आपसे प्यार करते हैं !!

Pagal Nhi The Hum

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे !
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता !!

Door Kha Tere Pas Hi Hoon

दूर कहाँ तेरे पास ही तो हुँ मैं देख मेरी शायरीयों में !
मौजूद है तु मेरे एहसास बन कर !!

Tumhari Rag Rag Se Waqif Hoon Mai

मेरे दिल से निकलने का रास्ता भी न ढूंढ सके !
और कहते थे तुम्हारी रग रग से वाकिफ है हम !!

Mohabbat Bhi Kya Chiz Hai

आँखों मे आ जाते है आँसू फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है !
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो जिस से करते है !
उसीसे छुपानी पड़ती है !!