Mohabbat Shayari
Agar Mohabbat Na Mile
अगर मोहब्बत उससे न मिले जिससे आप करते हो !
तो मोहब्बत उसे ज़रूर देना जो आपसे प्यार करते हैं !!
तो मोहब्बत उसे ज़रूर देना जो आपसे प्यार करते हैं !!
Pagal Nhi The Hum
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे !
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता !!
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता !!
Door Kha Tere Pas Hi Hoon
दूर कहाँ तेरे पास ही तो हुँ मैं देख मेरी शायरीयों में !
मौजूद है तु मेरे एहसास बन कर !!
मौजूद है तु मेरे एहसास बन कर !!
Tumhari Rag Rag Se Waqif Hoon Mai
मेरे दिल से निकलने का रास्ता भी न ढूंढ सके !
और कहते थे तुम्हारी रग रग से वाकिफ है हम !!
और कहते थे तुम्हारी रग रग से वाकिफ है हम !!
Mohabbat Bhi Kya Chiz Hai
आँखों मे आ जाते है आँसू फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है !
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो जिस से करते है !
उसीसे छुपानी पड़ती है !!
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो जिस से करते है !
उसीसे छुपानी पड़ती है !!