पाया भी नहीं जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते.
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत है
कैसे भूले वो उसका तर्ज़ मोहब्बत,
वो उसका गुस्से में मुझे आप कहना.
जी चाहता है उसे देखूँ यू ही उम्र भर,
कोई तलब न हो दिल में उसकी तलब के सिवा.
कोई ताल्लुक पूछे तो बता देना,
दो जिस्मों में एक जान बसती है.
हमसे भी कभी पूछ लो हाल ए दिल जनाब,
कभी हम भी कह सकें दुआएं आपकी.
जी चाहता है उसे देखूँ यू ही उम्र भर,
कोई तालाब न हो दिल में उसकी तलब के सिवा
पूछा किसी ने कौनसी खुशबू पसंद है,
मैंने तुम्हारी साँसों का किस्सा सुना दिया.
अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है.
जिनसे दिल जुड़ जाये
उनके बगैर दिल नहीं लगता.
तेरी मासूम सी मुस्कराहट की रंगीनी की कसम,
दिल ने तो क्या रूह ने भी तुझसे मोहब्बत की है.
हम भी कितने साडा से फ़कीर हैं न,
देख लेने को मुलाक़ात समझते हैं.
मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी,
एक ऐसे पेड़ की तरह है जिसमे
कभी फल और फूल नहीं लगे..
नज़र अंदाज़ करते हो तो हट जाते हैं नज़रों से,
उन्हीं नज़रों से ढूंढोगे नज़र जब हम न आयेंगे.
मुझे नहीं पता था मोहब्बत किसे कहते हैं
शायद ये वो चीज है जो हम उनसे और वो किसी और से करते हैं.