Adhuri Mohabbat Shayari
kuch log yaado ko
कुछ लोग यादो को दिल की तस्वीर बनाते है
दोस्तों की यादो में महफ़िल सजाते है
हम थोडा अलग हूँ जो किसी को याद करने
से पहले उनको अपनी याद दिलाते है

tum banke dost aaye meri zindagi me
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िन्दगी में
की हम ये जमाना भूल गाए
तुमको याद ना आई हमारी कभी
हम हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गाए

wo mohabbat jo tumhare dil me hai
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो

tarasha hai use badi fursat se
तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से,
जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे,
नज़र भर देख ले जो वह किसी को,
नेकदिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए

tumhari ek ada
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे आई मिस यू लिखा है