Poetry Tadka

Adhuri Mohabbat Shayari

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

दुनिया में 2 तरह के लोग होते है  1 वो जो मौका आने पर साथ छोड़ जाते है और दूसरे वो जो साथ देने के लिए मौका ढूंढते है

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

मेरी अधूरी मोहब्बत वॉलपेपर

न यूँ सँवारिये ज़ुल्फों को जतन से अपनी अभी हवाओं के झोंके भी घर से निकलेंगे

उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे  कि कितना दर्द होता है नज़र अंदाज़ करने से।

मेरी अधूरी मोहब्बत वॉलपेपर

Jo Ud Gaye Parindey

रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है  कि लोग झुकना पसंद नहीं करते

जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं

jo ud gaye parindey

Mohabbat Haath Me

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है खनकती है संवरती है और आखिर टूट जाती है

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग  पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे

mohabbat haath me

Tujhe Dekha

तुझे देखा तो फिर उसको ना देखा चाँद चीख़ता रहा मैं चाँद हूँ मै चाँद हूँ

मत पूछ कैसे गुज़र रही है ज़िन्दगी;  उस दौर से गुज़र रहा हूँ जो गुज़रता ही नहीं।

tujhe dekha

Jee Lo Zindagi

आदत उनकी कुछ इस तरह हो गई  उनकी बेरुखी से भी मोहब्बत हो गई

साथ रहते रहते यूहीं वक्त गुज़र जाएगा दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा जी लो ये पल जब हुम साथ है कल का क्या पता वक्त कहाँ ले जाएगा

jee lo zindagi

Yado Ke Silsile Bnaae Rakhna

खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मों से मोहब्बत करते है  क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते ही देखा है

यादो का सिससिला बनाए रखना  दोस्तों से विश्वास बनाए रखना  जान तो नहीं मागेंगे आप से  गुजारिश है दोस्ती बनाए रकना 

yado ke silsile bnaae rakhna

Mana Hai Tujhe Dost

प्यार से ज्यादा तुम्हे माना ऐ दोस्त  खुद से ऊपर माना तुझे ऐ दोस्त  खफा मत हो मेरे दोस्त मुझसे  ज़िन्दगी जीने की वजह माना तुझे ऐ दोस्त 

तुम बेवफा होकर भी इतने अच्छे लगते हो  खुदा जाने अगर बफ़ा होती तो क्या होता

mana hai tujhe dost

Fir Bhi Dosti Dilo Ko

दोस्ती में दूरियां तो आती जाती है  फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है  वो दोस्त ही क्या जो नाराज ना हो  पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है 

मुझे उसकी ये अदा कमाल की लगती है  नाराज़ मुझसे होती है और गुस्सा सबको दिखाती है

fir bhi dosti dilo ko

Hum Nibhayenge Dosti

हम निभाएंगे दोस्ती मरते दम तक  हम तुमको चाहेंगे गम से ख़ुशी तक  ऐ दोस्त हमसे कभी नाराज माँ होना  साथ रहना है हमारे आखरी दम तक 

नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए  उन्हें भी पता नहीं चला कि कब हम उनके हो गए।

hum nibhayenge dosti

Kuch Log Yaado Ko

कुछ लोग यादो को दिल की तस्वीर बनाते है 

दोस्तों की यादो में महफ़िल सजाते है 

हम थोडा अलग हूँ जो किसी को याद करने 

से पहले उनको अपनी याद दिलाते है

kuch log yaado ko

Tum Banke Dost Aaye Meri Zindagi Me

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िन्दगी में 

की हम ये जमाना भूल गाए 

तुमको याद ना आई हमारी कभी 

हम हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गाए 

tum banke dost aaye meri zindagi me

Wo Mohabbat Jo Tumhare Dil Me Hai

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं

उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो

आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ

हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो

wo mohabbat jo tumhare dil me hai

Tarasha Hai Use Badi Fursat Se

तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से

जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे

नज़र भर देख ले जो वह किसी को

नेकदिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए

tarasha hai use badi fursat se

Tumhari Ek Ada

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है

दूर हो हमसे तुम्हारी खता है

दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी

जिस के नीचे आई मिस यू लिखा है

Chahne Se Pyar Nahi Milta

चाहने से प्यार नहीं मिलता 

हवा से फूल नहीं खिलता 

प्यार नाम होया है विश्वास का 

बिना सिश्वास के सच्चा प्यार नहीं मिलता 

 

chahne se pyar nahi milta

Thokar Kha Ke Na Sambhle

ठोकर खा कर भी अगर ना संभले तो मुसाफिर का नशीब 

वरना रहो के पत्थर तो अपना फर्ज करते ही है 

thokar kha ke na sambhle

Pane Ke Liye Armaan Jaroori Hai

जिंदगी के लिए जान जरूरी है 

पाने के लिए अरमान जरूरी है 

हमारे पास चाहे कितना ही गम पर 

आपके चेहरे पर मुश्कान जरूरी है

pane ke liye armaan jaroori hai

Khubsurti Bhut Di Khuda Ne

खूबसुरती बहुत दी खुदा ने तुम्हे 

मगर हमे तुम्हारी वफा ना मिल स्की 

बहुत आग दी हमने बुझते चिराग को 

मगर मोहब्बत की शमा जल ना सका 

khubsurti bhut di khuda ne

Kaise Kah Doo

रात गम सुम है मगर खामूश नहीं 

कैसे कह दू आज फिर होश नहीं 

ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में 

हाथ में जाम है मगर पिने का होश नहीं 

kaise kah doo

Hum To Chote Hai

हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे जनाब 

बड़े ये तय करले की उनमे बड़प्पन कितना है 

hum to chote hai

Badi Mushkil Se Bana Hoon

बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद 

मै आज भी रो देता हूँ मुश्कुराने के बाद 

badi mushkil se bana hoon