Maut Shayari
Kohre Se Seekh
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है एक एक कदम चलते चलो रास्ता खुलता जाएगा
Maut Kya Cheez Hai
उनसे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत क्या चीज है ज़िन्दगी वो थी जो हम उनकी महफ़िल में गुजार आए

Mohabbat Aur Maut Dono Bin Bulaye
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन दोनों का एक ही काम है एक को दिल चाहिए दुसरी को धड़कन

Maut Status In Hindi For Whatsapp
मौत से किसकी रिश्तेदारी है आज मेरी तो कल तेरी बरी है

Maut Shayari 2 Lines
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो तय है तेरी बेवफाई से बेहतर होगी

Maut Ko To Maine Kabhi Dekha Nahin
मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं पर यकीनन बहुत खुबसूरत होगी जो भी मिलता है उससे जीना छोड़ देता है

Meri Maut Shayari
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा होजाती है
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है
Marham Bnana Seekh Lo
ज़िन्दगी ज़ख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो मौत के सामने है फ़िलहाल ज़िन्दगी से जीना सीख लो

Mohabbat
मोहब्बत और मौत की पसन्द तो देखो यारो
एक को दिल चाहिए और दुसरे को धड़कन

Naam Se Badnam
मौत सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ तो सिर्फ ज़िन्दगी ही देती है

Kisi Ne Khoob Kha Hai
किसी ने खूब कहा है मौत से किस की यारी है आज मेरी तो कल तेरी बरी है

Mohabbat Me Bewfai
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती
लोग मरने की आरज़ू ना करते
अगर मोहब्बत में बेवफाई ना होती

Ek Din Jana Hai
मौत तो सबको आनी है जो दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना है
