Quotes on Mother
poem for mother in hindi
खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने
अगर छीनना है जहाँ छीन ले वो
जमी छीन ले आसमाँ छीन ले वो
मेरे सर की बस एक ये छत न छीने
खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने
अगर माँ न होती जमीं पर न आता
जो आँचल न होता कहाँ सर छुपाता
मेरा लाल कहकर बुलाती है मुझको
कि खुद भूखी रहकर खिलाती है मुझको
कि होंठों कि मेरी हँसी छीन ले वो
कि गम देदे हर एक खुशी छीन ले वो
यही एक बस मुझसे दौलत न छीने
खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने
मुझे पाला पोसा बड़ा कर दिया है
कि पैरों पे अपने खड़ा कर दिया है
कभी जब अँधेरों ने मुझको सताया
तो माँ की दुआ ने ही रस्ता दिखाया
ये दामन मेरा चाहे नम कर दे जितना
वो बस आज मुझ पर करम कर दे जितना
जो मुझ पर किया है इनायत न छीने
खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने
अगर माँ का सर पर नहीं हाँथ होगा
तो फ़िर कौन है जो मेरे साथ होगा
कहाँ मुँह छुपाकर के रोया करूंगा
तो फ़िर किसकी गोदी में सोया करूंगा
मेरे सामने माँ की जाँ छीनकर के
मेरी खुशनुमा दासताँ छीन कर के
मेरा जोश और मेरी हिम्मत न छीने
खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने

yaad aati hai maa
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आती है माँ-रोटी खिलने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी

meri maa quotes mushkurata hoon
हजारो गम हो फिर भी मै ख़ुशी से फूल जाता हूँ
जब हस्ती है मेरी माँ मै हर गम भूल जाता हूँ

happy mothers day in hindi
happy Mothers Day In Hindi,mom Status In Hindi For Whatsapp,maa Status For Whatsapp In Hindi

poem on daughter in hindi
ना जाने क्या था "माँ" की उस "फूँक" में.
हर "चोट" ठीक हो जाया करती थी.
"माँ" की हल्की सी एक "चपत" ज़मीन को.
सारा "दर्द" ही "गायब" कर दिया करती थी .