जब तुमसें दिल की बात हो जाती हैं
मैंने अपने जीवन में अगर कुछ पाया है,
तो वो है मेरे हीरो Husband का साथ !
पति पत्नी भगवान का बनाया हुआ पवित्र रिश्ता है
जिसमें लड़ाई है तकरार हैं विश्वास हैं मोहब्बत हैं
और साथ में कभी न टूटने वाला बंधन हैं
हमारी तबियत भी ना जान सके हमे बेहाल देख कर
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देख कर
किसी गुलाब में इतनी खुशबू नहीं,
जितना मुझमे तुम महकते हो.
सच्चे रिश्ते समय और सम्मान
के अलावा कुछ नहीं मांगते
कुछ तो सोचा होगा किश्मत में तेरे मेरे बारे में
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई
सात अरब मुस्कुराहों में,
मुझे पसंद मुस्कुराना तेरा. 👌😍😍
तू ही तू बिखरा है,
मेरी रूह से मेरी सांस तक. 😍 💞 😍😘
दो कदम तो सब चल देते है पर ज़िन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता
अगर रो के भूल जाती यादें तो हंस के कोई गम न छुपता
हैं न मेरे ख़्वाब ख़ूबसूरत,
खुद को भी देखा तेरी बाँहों में देखा.
एक नाम एक ज़िक्र, एक तुम एक तुम्हारी फ़िक्र
बस यही तो है इश्क़ मेरा ज़िन्दगी मेरी.