Love Shayari in English
Main Tere Bin Veeran Piya
मिसालें देंगे लोग मेरी किस्मत की तुम आ जाओ मेरी किस्मत के हिस्से में
दिल चाहे की दुनियां की हर एक फ़िक्र भूलकर दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मै पास बिठाकर
मै तेरे बिन वीरान पिया तू मेरा कुल जहाँ पिया

Jab Dhadkano Ko Tham Leta Hai Koi
जब धड़कनो को थाम लेता है कोई जब खयालो में नाम हमारा लेता है कोई यादे तब और यादगार बन जाती है जब हमें हमसे बेहतर जान लेता है कोई
खूबसूरत सा एक पाल किसा बन जाता है जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बनजाता है
तुझे रात भर ऐसे याद करते हैं जैसे सुबह एग्जाम हो मेरा

Khabar To Unko Hoti Hai
खबर तो उनको होती है जो होश में होती है हम तो उनके प्यार के नशे में मधोश है अब जा के लगदा है हम जिंदगी और जिंदगी हुमारी आगोश में है।
तू ही मेरा प्यार है तू ही मेरी बंदगी तू ही मेरा खुवाब है तू ही मेरी ज़िन्दगी
ये दिल तुझे इतनी शिद्दत से चाहता है की हर दुआ में तेरा ही नाम आता है

Kisi Ko Aankho Ki Palkon Par Na Baithne Do
वो एक पल ही काफी है जिसमे तुम शामिल हो उस पल से ज्यादा तोह ज़िन्दगी की ख्वाइश ही नहीं मुझे
किसी की आंखो की पलको पर ना बैठने दो यहां तो सिरफ अपने बसा करदे हैं बिथाना है तो बिथाओ दिल में उसको क्यूंकी यहा सिरफ ओर सिरफ अपने बसा करदे हैं।
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई गम न हो आपकी आँखे कभी नम न हो आपको मिले ज़िंदगी की हर ख़ुशी भले ही उस ख़ुशी में हम न हो

Kitna Pyar Karte Hain Tumse
तुमसे शुरू तुम पर ही खत्म मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम जो नयी सुबह लाये वो रात है हम तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर जो कभी छूटे न वो साथ है हम
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता
