Kismat Shayari
Chahne se koi cheez
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती।।
Dil karta hai
दिल कि बाते कहने को #दिल करता है.
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है.
क्या करे किस्मत मे है दुरियाँ वर्ना.
हमे तो आपके दिल मे रहने को दिल करता है.
Khuda aur faqeer
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में..
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना..
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !!
Kis kis ko kharidoge
कागज़ के नोटों से आखिर
किस किस को खरीदोगे,
किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी
सिक्का ही उछाला जाता है !!