Poetry Tadka

Kismat Shayari

Aye Khuda Kisi Aik Ka To Naseeb Badal De

ए खुदा किसी एक का तो नसीब बदल दे  चाहे उसे मेरा या मुझे उसका कर दे

सूरत कितनी ही 'खुबसुरत क्यो न हो? नसीब की मोहताज हुआ करती है

खूबसूरती का कोई फायदा नहीं अगर नसीब अच्छे न हो तो दिलों के बादशाह अक्सर फकीर होते हैं।  

Aye khuda kisi aik ka to naseeb badal de

Hamane Kismat Ko Maaf Kar Diya

सारा इलज़ाम अपने सर लेकर  हमने क़िस्मत को माफ़ कर दिया  

मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लडूंगा  चाहें वो मिले ना मिले  मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जीऊंगा।

क़िस्मत चले न चले पर अगर मेहनत  चलती रही तो मंज़िल मिल ही जाएगी।    

Hamane Kismat ko maaf kar diya

Naseeb Ke Khel Ko Bhi

नसीब के खेल को भी  अजीब तरह से खेला है हमने जो ना थे नसीब में  उसी को टूट कर चाह बैठे

   

Naseeb ke khel ko bhi

Mat Kar Hisab Mere Pyar Ka

मत कर हिसाब मेरे प्यार का कही ऐसा ना हो की बाद में तू ही कर्जदार निकले

mat kar hisab mere pyar ka

Uske Bina Mar Jayenge

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे  हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे  वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए  हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे 

uske bina mar jayenge

Log Kahte Hai Har Dard

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है

मोहब्बत की हद्द है सितारों से आगे;

प्यार का जहाँ है बहारों से आगे;

वो दीवानों की कश्ती जब बहने लगी;

तो बहते बह गई किनारों से आगे

log kahte hai har dard

Log Kahte Hai

 

लोग कहते हैंजो दर्द देता है वही दवा देता है

पता नहींफ़िज़ूल की बातों कोकौन हवा देता है 

log kahte hai

Tyohaar

चलो अब हक़ीक़त से भी दो-चार होते हैं

मेरे शहर में ख़ुशी से महंगे त्यौहार होते हैं

Tyohaar

Kismat Shayari Jinke Dil

 

जिनके दिल अच्छे होते है नउनकी किस्मत ख़राब होती है

Kismat shayari jinke dil

Kismat Shayari

जिनसे मिलना किस्मत में न हो

उन से मोहब्बत कमाल की होती है

Kismat shayari

Chahne Se Koi Cheez

चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती

हर मुस्कुराहट खुशी नही होती

अरमान तो भूख होती है दिल मे

मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती।।

 

Dil Karta Hai

दिल कि बाते कहने को #दिल करता है

दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है

क्या करे किस्मत मे है दुरियाँ वर्ना

हमे तो आपके दिल मे रहने को दिल करता है

 

Khuda Aur Faqeer

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में

फर्क होता है किस्मत और लकीर में

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना

कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में

 

Kis Kis Ko Kharidoge

कागज़ के नोटों से आखिर

किस किस को खरीदोगे

किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी

सिक्का ही उछाला जाता है

 

Kismat Ko Dosh

डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं

गिरते हैं तो पत्थर को दोष देते हैं

इंशान भी क्या अजीब हैं दोस्तों

कुछ कर नहीं पाता तो किस्मत को दोष देते है

Ab Kismat

अब किस्मत ही मिला दे तो मिला दे

वरना हम तो बिछड़ गये हैं

तूफान में परिंदों की तरह

 

Pyar Ka Elzam

मेरी किस्मत में है एक दिन गिरफ्तार-ए-वफ़ा होना 

मेरे चेहरे पे तेरे प्यार का इलज़ाम लिखा है।

 

Kismat Ki Lakeer

किस्मत की लकीरों में नहीं था नाम उसका शायद 

जबकि उनसे मुलाकात तो हर रोज़ होती थी। <3