जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है,
तभी तो पता चलता
है की कोन किस के
बिना कब तक जुदा रह पाता है
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई
में वक्त सबको जीना सिखा देता है
लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरी मुझे लाचार करती हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.