Judai Shayari
Judai Ki Shayari
अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो।
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किस से करूँ यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता हैं

Judai Quotes
जुदा हो कर भी जी रहें हैं एक मुद्दत से कभी दोनों कहते थे जुदाई मार डालेगी

Ek Tere Aane Ke Baad
बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िंदगी में एक तेरे आने के बाद फिर जाने के बाद

Judai Status Download
जिसकी आँखों में कटी थी सदियां उसने सदियों की जुदाई दे है।

Teri Judai
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है तेरी याद बहुत बेकरार करती है वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं

Judai Ka Gham Kaisa
जब वादा किया है तो निभाएंगे;
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे;
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा;
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे

Apna Khata
हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर
हम उसे अपनी खता कहते हैं
वो तो साँसों में बसी है मेरे
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं

Ishq Mohabbat
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं

Judai Sah Nahi Sakte
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं मगर संग बह नहीं सकते
Juda Hokar Bhi
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क
उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती

Judai Ka Sikwa Kisse Karoo
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता हैं

Zindagi Aap Bin
जिन्दगी आप बिन ऊलझन सी लगती है
एक पल की जुदाई मुदत सी लगती है
पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है
हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है

Kisi Ko Mohabbat Me Judai Na Mile
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले
और जो पोस्ट को लाइक ना करे
उसे कड़कड़ाती ठंड में रजाई ना मिले

Bewafa Waqt Tha
बेवफा वक़्त थातुम थेया मुकद्दर था मेरा
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला

Aap Ki Judai
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं

Judai Bahut Satati Hai
किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है

Hum Ko Maloom Hai
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं मगर संग बह नहीं सकते
Uski Judai Ke Bad
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद

Badi Himmat Di
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने ना अब किसी
को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह

Na Jane Meri Mout
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी
पर ये तो तय हैतेरी जुदाई से बेहतर होंगी

Judai Sahne Ka Andaz
जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे
रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते

Judai Jaroori Hai
जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है
तभी तो पता चलता
है की कोन किस के
बिना कब तक जुदा रह पाता है

Zindagi Muhtaj Nahi
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है;
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई
में वक्त सबको जीना सिखा देता है

Aap Se Pyar Karte Hain
लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं
हालत मेरी मुझे लाचार करती हैं
आँखे मेरी पढ़ लो कभी
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं

Koi Wada Nahi Fir Bhi
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है

Tere Chehre Ki Udasi
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है

Ab Hame Bhi Aadat Ho Gayi
Koi Roothe Agar Tumse
कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लेना इस हाल में अक्सर जुदाई जीत जाती है।
Aye Chand Chala Ja
ऐ चाँद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पे छोड़ गया वो सख्स जिसके धोखे में हम तुझे देखते थे।
Anjam E Judai
बेवफा वक़्त था वो थे या मुक़द्दर मेरा बात जो भी थी बहरहाल अंजाम जुदाई निकला।

Judai Ka Sabab
हो जुदाई का शब़ब कुछ भीउसे हम अपनी "ख़ता" कहते हैं
वो तो ढली है "साहिल" के सांसो मेजाने क्यु लोग उसे मुझसे ज़ुदा कहते हैं
