Jazbaat Shayari
Jazbaat Quotes In Hindi
जिन्हें बातों की समझ नहीं उन्हें जज़्बातो की समझ क्या होगी

Dil Ke Jazbaat Shayari
ना पूछो उनका हाल जो अपने जज्बात दबाये फिरते हैं दिल पल-पल रोता है लेकिन वे मुस्कुराए फिरते हैं
-

Wo Samjhe Ya Na Samjhe Mere Jazbaat Ko
मेरे जज्बात वो समझें या ना समझें मेरे जज्बात को हमें तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को हम तो चले जायेंगे इस जहाँ से मगर अश्क बहायेंगे वो हर रात को।

Juda Hoke Bhi
जुदा हो कर भी जी रहे है दोनों एक बरसो से
कभी दोनों कहा करते थे ऐसा हो नहीं सकता

Kuch Baat To Hai
कुछ बात तो है तेरे बातो में जो बात यहा तक आ पहुची
हम दिल से गए दिल हमसे गया ये बात कहा तक जा पहुंची

Hum Mar Jaaege
तुम्हे ही सहना पड़ेगा गम जुदाई का
मेरा क्या है मै तो मर जाऊँगा

Wo Kagaz Aaj Bhi
वो कागज आज भी मुझे फूलो की तरह लगता है
जिसपे तुमने लिखा था मुझे तुमसे मोहब्बत है

Ksh Tu Dekh Sake
काश तु देख सके मेरी उदासी के वो पल
कितनी प्यार से तेरी याद मेरी नीद चुरा लेती है

Mujhe Kya Pta
मुझे क्या पता यहा तुम से अच्छा है या नही
तुमहारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं

Bhut Roka Mgar
बहुत रोका मगर कहा तक रोकता
मोहब्बत बढती गई तुमहारे नखरो की तरह

Kaise Maan Loo
मै ये कैसे मन लू की कोई नहीं मेरा
जब तक खुदा की जात है तनहा नहीं हूँ मै

Chahat Mohabbat Wfa
ना चाहत है ना मोहब्बत है ना इश्क है ना वफा
जो कुछ भी था मेरे पास वो सब तुमको दे दिया

Mere Zindagi Ka Swal Hai
तेरी दिल फरेब अदाए मेरी जान ले सकती है
अपना अंदाजे नज़र बदलो मेरी ज़िन्दगी का सवाल है

Tere Khazane Me
ना कर मुहताज किसी का मुझे जमाने में
कमी है कोन सी यारब तेरे खजाने में

Yun Wfa Ke Silsile
यूँ वफा के सिलसले हमेशा ना रख किसी से
लोग एक खता के बदले सारी वफाए भूल जाते है

Jo Log Dar
जो लोग दर्द महसूस करते है वो कभी भी दुसरो की दर्द की वज़ह नहीं बनते

Mulakat Mukammal Nahi
मुलाकात मुकम्मल नहीं अहसास है लेकिन
तुम्हे याद करते है बस इतना याद रखना तुम

Shayari World Jazbaat Shayari
कुछ तो बात है तेरी फितरत में वरना
वरना तुझे चाहने की खता बार बार नहीं करते
