तुझ से मिलने की आरज़ू की है
तेरे जाने के बाद भी मैं ने तेरी
खुशबू से गुफ़्तुगू की है
मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं
अब मैं सारे जहाँ में हूँ बदनाम,
अब भी तुम मुझको जानती हो क्या..!!
बेदिली क्या यूंहीं दिन गुज़र जाएंगे
सिर्फ़ जिंदा रहे हम तो मर जाएंगे
रोया हूँ तो अपने दोस्तों में
पर तुझ से तो हँस के ही मिला हूँ
तू न होगा तो बहुत
याद करूँगा तुझ को
जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो जिंदगी गुज़ारी है
शर्म दहशत झिझक परेशानी
नाज़ से काम क्यूँ नहीं लेतीं
आप वो जी मगर ये सब क्या है
तुम मिरा नाम क्यूँ नहीं लेतीं
सब दलीलें तो मुझको याद रहीं
बहस क्या थी उसी को भूल गया
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता,
एक ही शख्स था जहाँ में क्या.
Ye Mujhey Chain Kyon Nahin Padta,
Ek He Sakhs Tha Jahan Me Kya.
वो जो कहता था तारे तोड़ लाऊंगा,
उसने आस्मा हे गिरा दिया मुझपर.
Wo Jo Kahta Tha Tare Tod Laounga,
Usne Aasma He Gira Diya Mujhpar.
मुझे भेजा था दुनिया देखने को,
मैं एक चेहरे को ही ताकता रह गया.
Mujhey Bheja Tha Duniya Dekhne Ko,
Mai Ek Chehre Ko He Takta Rah Gaya.
मुस्तकिल बोलता रहता हूँ
कितना खामोश हूँ मैं अंदर से.
Mustakil Bolta Rahta Hun
Kitna Khamoosh Hun Mai Andar Se.
हमको यारों ने याद भी न रखा
जॉन यारों के यार थे हम तो
Hamko Yaaron Ne Yaad Bhi Na Rakha,
Jaun Yaaron Ke Yaar The Hum To.
अबतो हर बात याद रहती है,
गालिबन मै किसी को भूल गया.
Abto Har Baat Yaad Rahti Hai,
Galiban Mai Kisi Ko Bhool Gaya.
गालिबन = शायद
चाँद टारे बिलावजह खुश हैं,
मैं तो किसी और से मुखतिब हूँ
Chaand Tare Bilawajah Khush Hain,
Main To Kisi Aur Se Mukahtib Hun
कितना रोया था मै तेरी खातिर,
अब जो सोचूं तो हंसी आती है.
Kitna Roya Tha Mai Teri Khatir,
Ab Jo Sochun To Hansi Aati Hai.
कौन इस कहर की देख भाल करेगा,
रोज़ एक चीज़ टूटा जाती है.
Kaun Es Khar Ki Dekh Bhal Karega,
Roz Ek Cheez Toota Jati Hai.