Instagram bio shayari
Bio For Shayari Page
वक़्त आने दीजिये जनाब
बहुत बेहतरीन नज़ारा दिखाएंगे !
मैं पैसो का हिसाब नहीं
बदलते हुए चेहरो का हिसाब रखता हूं
समझदार बनिए गुस्से में लिया गया
कोई भी निर्णय सही नहीं होता।

Instagram Profile Shayari Hindi
हमेशा टूटने का मतलब खत्म नहीं होता,
कभी-कभी टूटने से जिंदगी की शुरुआत भी होती है।
सिक्का दोनों का होता है,
Head का भी, Tail का भी
पर वक़्त सिर्फ उसका होता है
जो पलट कर उपर आता है..!
किसी को कोई फर्क नही पड़ता
कि आप किस हालात में जी रहे है,
आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे।
