Instagram bio shayari
Instagram bio shayari of all time, for example, shayar bio for Instagram, hindi shayari for Instagram bio, and many more Instagram bioshayari in Hindi.
Instagram Bio Love Shayari
Oyy अपना ध्यान रखा कर
जानता हूं जिंदगी तेरी हैं
पर जान तो मेरि हैं ना
बहुत याद आ रही है आपकी
दिल करता है जहाँ तुम हो
वहीं आकर तुम्हे गले से लगा लू
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें।

Shayar Bio For Instagram
मैं जैसा हु वैसा ही रहने दो
अगर बिगड गया तो संभाल नही पाओगे..!
गलत बात बर्दाश्त नहीं होती इसे
मेरा स्वभाव समझो या स्वाभिमान
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही हमारी,
शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते है !!

Hindi Shayari For Instagram Bio
समय समय का खेल है छोटे,
जिसका आ गया वो छा गया !
जीने का बस यही अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे उसे नजरंदाज करो।
मत समझो लेकिन गलत मत समझो !

Insta Shayari Bio
समय के साथ साथ
सब कुछ बदल जाता है
लोग भी हालात भी बातें भी..!
पैसों से हथियार खरीदें जाते है लाडले
जिगरा नहीं ..
भीड़ मे सब लोग अच्छे नही होते,
और अच्छे लोगो की भीड़ नही होती !

Instagram Bio Shayari In Hindi
जीवन में इतना संघर्ष तो कर ही लेना चाहिये,
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढाने के लिये
दूसरों का उदाहारण न देना पड़े
उनकी भी क्या इज्जत करना,
जिनकी हरकतें कुत्तों जैसी हो !
बेशक चुप रहो,
लेकिन सबकुछ नोटिस करों !!
