Independence Day Shayari
जैसा की हम भारतीय १५ अगस्त को आजादी दिवस मानते हैं। और इस अवसर पर हमने कुछ शायरी पोस्ट किया हैं। उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएगा। As we Indians consider 15th August as Independence Day. And on this occasion we have posted some Independence day Shayari in Hindi. So go below and read poetry tadka 15 August shayari for 2022.
15 august ki shayari
ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू
मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू
Ai Vatan, Vatan Mere
Aabaad Rahe Too.
Main Jaha Rahoo
Jahaan Mein Yaad Rahe Too.

independence day best shayari in hindi
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं !
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं !
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
independence day photo and shayari
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा

15 August Shayari Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
Where The Language Of Love Is Paramount.
Where The Hope Of Religion Is Paramount.
Such Is My Country Hindustan
Where The Feeling Of Patriotism Is Paramount.

independence day image and shayari
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं.
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं.
