सिखा दिया है लोगो ने हर ज़ख्म पर हसना
ले देख ज़िन्दगी अब तुझसे नहीं डरते
कुछ जख्म है जो दीखते नहीं
मगर ये ना समझये की दुखते नहीं
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे
बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता था
जो बिना कहे सुने दिल के बेहद करीब होते है ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नशीब से होते है