Hindi Poetry
teri chahat
तेरी चाहत तो मुकद्दर है मिले ना मिले !
पर राहत जरुर मीलती है तुम्हे अपना सोचकर !!
dard ishq ke liae
काश किताबो में भी ये ज्ञान होता !
के दर्द इ इश्क़ के लिए भी कोई इंतज़ाम होता !!
hamari adhuri kahani
कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है !
कभी पन्ने कम पड़ जाते है,कभी स्याही सुख जाती है !!
