Poetry Tadka

Hindi Poetry

Hindi Poetry On Father

सुना है बाप जिन्दा हो  तो कांटा भी नहीं चुभता   

उंगली को पकड़ कर सिखलाता  जब पहला कदम भी नहीं आता।  नन्हे प्यारे बच्चे के लिए  पापा  ही सहारा बन जाता।        

पापा हर फर्ज निभाते जीवन भर कर्ज चुकाते।  बच्चे की एक खुशी के लिए अपने सुख भूल ही जाते    

Hindi Poetry on Father

Poetry In Hindi

जिसकी किस्मत में लिखा हो रोना मुहसिन  वो मुस्कुरा भी दें तो आंसू निकल आते हैं।  

जमीन पर टिक नही सकते  और बात आसमान की करते है  

सुन जिंदगी आ बैठ "2" बाते करते है  थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते ।। "2"    

Poetry in Hindi

Romantic Poetry In Hindi

उन्होंने गुफ्तगू क्या कर ली हमसे हाय धड़कनों ने उधम मचा दिया। 

     

चाहूं भी तो भुला न पाऊं  ऐसी उसकी रंगत हो   होंठ जैसे शबनम से  आँखों में झील की गहराई हो हो सब सी फिर भी सब से वो अलग हो हो उसकी चाहत ऐसी  जैसे मरुस्थल की बारिश हो रचयिता: विजय सिंह दिग्गी

         

Romantic Poetry in Hindi

Hindi Poetry On Life

सरे आम आज मुझे ये शिकायत जिंदगी से क्यों मिलता नहीं मिजाज मेरा किसी से

आओ जिंदगी को गाते चले  कुछ बातें मन की करते चलें  रूठों को मनाते चलें    

Hindi Poetry on Life

Short Poetry In Hindi

आम है सारा जहां। मेरे लिए खास है तू    एक-एक तिनका जोड़ कर चिडिया अपना घर बनाती है।  धूप हवा बारिश से  अपना परिवार बचाती है।  मेहनत से तुम ना घबराना  हम सब को सिखलाती है।  छोटे-छोटे हाथो से वह बड़े काम कर जाती है।

-           -  

Short Poetry in Hindi

Raat Subah Ka Intezaar Nahi

रात सुबह का इन्तजार नहीं करती 

खुसबू मौसम का इन्तजार नहीं करती 

जो ख़ुशी मिले उसका आनन्द लिया करो 

क्युकी ज़िन्दगी वक़्त का इन्तजार नहीं करती 

Jha Jaake Koi Wapas Nahi Aata

जहाँ जाके कोई वापस नहीं आता 

ना जाने क्यों वहा जाने का दिल चाहता है 

jha jaake koi wapas nahi aata

Ehsaas Badal Jate Hai

अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं वरना 

मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है

ehsaas badal jate hai

Tum Kaho To Bikhar Jaaenge

जो तुम बोलो तो बिखर जाएंगे 

जो तुम बोलो तो सवर जाएंगे 

मगर ये टूटना जुड़ना हमे तकलीफ देता है 

tum kaho to bikhar jaaenge

Ek Ajeeb Sa Manzar

एक अजीब सा मंज़र नजर आता है 

हर एक आँख में समुंदर नज़र आता है 

कहा रखू शीशे सा दिल अपना 

हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता है 

Unke Khayal Me Rona

उनकी आँखों में इस कदर का नूर है 

उनके ख्यालो में रोना भी मन्जूर है 

बेवफा भी नहीं कह सकते उन्हें क्यों की 

प्यार तो हमने किया था वो तो बेकसूर है 

unke khayal me rona

Kitabe Ishq

किताब ऐ इश्क पढ़ रहा था मेरा भी उसमे नाम आया 

मैंने अपने पन्ने का नाम खोला किस्मत देखो वही पन्ना फटा आया 

kitabe ishq

Khud Pe Naaz Karna

ईश्क अगर अधुरा रह जाऍ तो खुद पर नाज करना

कहते है सच्ची मोहब्बत पुरी नही होती

khud pe naaz karna

Jeene Ke Khawab

सज़ा ये दी है कि आँखों से छीन लीं नींदें

क़ुसूर ये था कि जीने के ख़्वाब देखे थे

jeene ke khawab

Har Aawaj Teri Hai

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है

साँसो में छुपी ये हयात तेरी है

दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना

धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है

har aawaj teri hai

Hindi Poems On Life

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है

किस मंजिल जाना है ये कौन जानता है

जिंदगी के दो पल है जी भर के जी लो

किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है

hindi poems on life

Jab Tak Sans Hai

jab tak sans hai

Teri Wafa Wafa Jana

तेरी वफ़ावफ़ा जाना
मेरी मोहब्बत कुछ भी नही
तेरा दर्ददर्द ठहरा
मेरे जख़्म कुछ भी नही
तेरी बाते पत्थर की लकिरमेरी इल्तज़ा कुछ भी नहीतुझमे आना समुंदर जैसामेरा मन कुछ भी नहीतेरा गमगम हुआमेरे आंसु कुछ भी नहीतेरा वजुद सब कुछ जानामेरी हस्ती कुछ भी नही

Maut Se Kahde

 

मौत से कह दो के हम से नाराजगी ख़तम कर ले अब'वो बहुत बदल गए है' जिसके लिए हम जिया करते हैं  

 

Meri Koi Khata To Sabit Kar

meri koi khata to sabit kar

Khali Kagaz

बहुत रोयी होगी वो खाली कागज देख कर

खत में उसने पुछा था ज़िंदगी कैसी बीत रही है

Hindi Poetry

जाने ये कैसा ज़हर दिलों में उतर गया

परछाईं ज़िंदा रह गई इंसान मर गया

Dard

लोग कहते हैं आपमुस्कुराते बहुत हैं

हम परेशां हैं अपनादर्द छुपाते छुपाते

Dhadkan

बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में

वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी

Tootne Ki Wazah

मेरे टुटने की वजह मेरे जौंहरी से पुछो

उसी की जिद् थी कि मुझे थोड़ा और तराशा जाये

Aaram Nahi

घर भर की जिम्मेदारी और पल भर भी आराम नहीं

एक माँ बन पाना किसी आदमी के बस का काम नहीं

Sharafat Aaj Bhi Hai

किसी और के दीदार के लिए उठती नहीं ये आँखे

बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है

Daar Jane Se Kya Hoga

मुश्किल कोई आ जाए डर जाने से क्या होगा

जीने की तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा

Din Huaa To Raat Bhi Hogi

दिन हुआ है तो रात भी होगी

हो मत उदास कभी बात भी होगी

इतने प्यार से दोस्ती की है

जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी

Waqt

waqt

Hindi Poetry Zindagi

hindi poetry zindagi

Teri Chahat

तेरी चाहत तो मुकद्दर है मिले ना मिले

पर राहत जरुर मीलती है तुम्हे अपना सोचकर

Dard Ishq Ke Liae

काश किताबो में भी ये ज्ञान होता  

के दर्द इ इश्क़ के लिए भी कोई इंतज़ाम होता

Aaj Ki Duniya Ne

क्या ख़ाक तरक़्क़ी की आज की दुनिया ने

मरीज़-ए-इश्क़ तो आज भी लाइलाज बैठे हैं  

aaj ki duniya ne

Hamari Adhuri Kahani

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है

कभी पन्ने कम पड़ जाते हैकभी स्याही सुख जाती है

hamari adhuri kahani

Ek Baat Kahoon

अगर तू वजह न पूँछे तो एक बात कहूँ

बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता

Hindi Poetry

बहुत तड़पाया है किसी की बेबस यादों ने

ऐ ज़िंदगी खत्म हो जा अब और तड़पा नहीं जाता

hindi poetry

Dard Milta Hai

मज़िल-ए-मोहब्बत ना पूछो मेरे दोस्त

बस दर्द ही दर्द बस दर्द मिलता है