मुझे परखने से बेहतर है
मुझे समझने की कोशिश करो।
Mujhe Parakhane Se Behatar Hai,
Mujhe Samajhane Kee Koshish Karo.
किस्मत की एक आदत है कि वो पलटती जरुर है !
और जब पलटतीहै तब पलटकर रख देती है इसलिये !
अच्छे दिनों मे अहंकार न करो और खराब समय में थोड़ा सब्र करो !!
रिश्ते खून के नहीं, एहसास के होते हैं !
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने हो जाते हैं !
अगर एहसास न हो तो अपने भी पराये हो जाते हैं !!
इंसान को बोलना सीखने में दो साल लगते हैं, लेकिन !
कोनसा लफ्ज़ कहाँ बोलना है ये सीखने में पूरी ज़िन्दगी गुजर जाती है !!