जाते जाते उसने पलट कर मुझ से कुछ यूँ कहा
तुम हमे भूल जाओ हम तो तुम से प्यार सीखने आए थे
कुछ तो तब्दील कर दे ए खुदा मेरी जिंदगी में
किया हमेशा खुशी के लिए तरसता रहूंगा
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना.