Happy Shayari
Happy Shayari In English
छोटी सी है ज़िन्दगी ख़ुशी से जियो गम में क्या रखा है मज़े से सर उठा के जियो
उदासी क्या चीज़ है बस मुस्कुरा के जियो अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो

Zindagi Ko Khush Rahkar Jiyo
जिंदगी को खुश रहकर जियो क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है
हंसते रहोगे तो दुनियां साथ देगी वरना आँसुओं को तो आँख भी जगह नहीं देती है

Life Happy Shayari
हर वक़्त का हसना तुम्हे बर्बाद न कर दे तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर
छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर जियो क्योंकि लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं।

Muskurane Ki Aadat Daal Lo
अगर सुकून की जिंदगी जीना चाहते हो तो आज से ही मुस्कुराने की आदत डाल लो
क्या मिलेगा दिल में नफरत रखकर छोटी सी ज़िन्दगी है हँसके गुजरें
