इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!