सिर्फ नाम लिख देने से शायरी अपनी नहीं हो जाती,
दिल तुड़वाना पड़ता है कुछ दिल से लिखने के लिए
Shayari Hindi Me
जब सामने तुम आ जाते हो और जब नहीं भी आते हो,
एक मुस्कराहट एक हँसी मेरे होठो को दे जाते हो !!
तुझसे न मिलते तो ये शायरी न होती,,,
ये पेज मेरे जज़्बातों की डायरी न होती...
सब्द मुफ्त में मिलते हैं लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है की उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी