तेरा आना... मुझे रिझाना..
मेरा शर्माना... नजर झुकना
धीरे से फिर.. नजर उठाना.
तुमसे कुछ कहने की जाना
कोशिश करना.. करते रहना
होंठ हिले पर कुछ ना कहना..
फिर भी तेरा सब समझ जाना..
मेरी इस हालत पर आखिर..
तेरा कुछ भी ना कह पाना
बस हौले हौले मुस्कुराना...
कह दो ये सबकुछ है लेकिन..
ये "राज" ये प्यार नहीं है