Good Evening Shayari
Good Evening Quotes In Hindi
सुभ संध्या हसरतें कुछ और है वक्त का इंतजार कुछ और है कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है
थक गया है सूरज अपने घर को चला जायेगा। अब तू भी आजा मेरे प्रियतम कल से सूरज फिर आ जायेगा।
काश कभी ये शाम न ढले काश ये शाम मुहब्बत की न रुके हो जाये दिल की सारी चाहत पूरी और दिल की कोई चाहत न बचे

Good Evening Status
आदत मुझे अंधेरे से डरने की डाल कर एक शख्स मेरी ज़िन्दगी में शाम कर गया
एक शाम और ढल गयी एक दिन और जी लिया तेरे बगैर
बस यूँ ही खामोशी से एक दिन ज़िन्दगी की शाम हो जायेगी

Good Evening Shayari Photo
खुशबू में बसी एक शाम हवा ने कर दी तेरे नाम
यूँ तो हर शाम तो उम्म्मीदों पे गुजर जाती है आअज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया
दिल न उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है लम्बी तो है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

Shaam Shayari
वो रोज़ देखता है डूबते सूरज को इस तरह काश मैं भी किसी शाम का मंज़र होता।
शाम होते ही तेरे याद की पागल खुशबू नींद आँखों से सुकून दिल से मिटा देती है
कितना खौफ होता है शाम के अंधेरों में पूँछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते

Har Shaam Ko Safal Bana Lijiye
साहस उल्लास और प्यार से नयें दिन नई शाम की शुरुआत कीजिये और अपने ज़िन्दगी की हर शाम को सफल बना लीजिये।
शाम से आँखों में नमी सी है आज फिर आपकी कमी सी है
मोहब्बत साये की तरह होती है जब हमें उसकी आदत पड़ जाती है तब शाम पड़ जाती है

Ret Ke Jaisi Zindagi

Good Evening Zindagi

Good Evening Images In Hindi

Good Evening Images For Whatsapp

Romantic Good Evening Images
