Garibi Shayari
Garibi Status In Hindi
अमीरी मकानों में भी नींद उड़ा सकती है गरीबी झुग्गियों में भी चैन की नींद सुलाती है
अमीर के घर बैठा कौआ भी मोर लगता है गरीब का भूखा बच्चा भी चोर लगता है

Amiri Garibi Shayari
वो जिनके हाथ में हर वक्त छाले रहते हैं आबाद उन्हीं के दम पर महल वाले रहते हैं

Garibi Zakhm Shayari
मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर लगा देना हकीम बहुत हैं बाजार में अमीरों के इलाज खातिर

Garibi Quotes In Hindi
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए यकीनन खुशिओं का ताल्लुक दौलत से नहीं होता

Garibi Pe Shayari
राहों में कांटे थे फिर भी वो चलना सीख गया वो गरीब का बच्चा था हर दर्द में जीना सीख गया

Gandhi Pe Shayari
ये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहब,
वरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं
Greebi Pe Shayari Azeeb Mithas Hai
अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी, जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है
Poverty In Hindi 1
भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हें
उनके तो हालात ना पूछो तो अच्छा है
मज़बूरी में जिनकी लाज लगी दांव पर
क्या लाई सौगात ना पूछो तो अच्छा है

Poverty In Hindi 3
खिलौना समझ कर खेलते जो रिश्तों से
उनके निजी जज्बात ना पूछो तो अच्छा है
बाढ़ के पानी में बह गए छप्पर जिनके
कैसे गुजारी रात ना पूछो तो अच्छा है
Poverty In Hindi 2
गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है
चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है