Friendship Shayari in Hindi
Rishte Tod Dena
रिश्ते तोड़ देना हमारी फितरत मे नही !
हम तो बदनाम हैं रिश्ते निभाने के लिए !!
हम तो बदनाम हैं रिश्ते निभाने के लिए !!
Aaj Phir Se
तेरे संग हुई जो गुफ्तगु आज फ़िर से !
लगा जैसे.खोए हुए रास्ते फ़िर से हमें मिल गए !!
लगा जैसे.खोए हुए रास्ते फ़िर से हमें मिल गए !!
Dost Bnane Se Mile
दाग़ दुनिया ने दिए जख़्म ज़माने से मिले !
हम को तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!
हम को तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!
Zindagi Kab Aakhri Sans Le Kya Pta
जिंदगी कब अपने आप को अंजाम देगी क्या पता !
जिंदगी कब आखरी सांस लेगी क्या पता !
सदा मिलते रहो एक दूसरे से यारों !
जिंदगी से कब आखरी मुलाकात होगी क्या पता !!
जिंदगी कब आखरी सांस लेगी क्या पता !
सदा मिलते रहो एक दूसरे से यारों !
जिंदगी से कब आखरी मुलाकात होगी क्या पता !!
Teri Dosti Pe Naaz Hai
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं !
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं !
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं !
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं !!
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं !
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं !
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं !!