Friendship Shayari in Hindi
Sath Chalna Mere Dukh Sukh Me
ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!
Tute Dil Ko Sbhalne Ki Aas Kya Rakhiye
टूटे दिल को, संभलने की आस क्या रखिये !
कितना खोया ज़िंदगी में हिसाब क्या रखिये !
अगर बांटनी है तो खुशियाँ बांटो दोस्तों से !
अपने अज़ाब अपने हैं,सब को उदास क्या रखिये !!
कितना खोया ज़िंदगी में हिसाब क्या रखिये !
अगर बांटनी है तो खुशियाँ बांटो दोस्तों से !
अपने अज़ाब अपने हैं,सब को उदास क्या रखिये !!
Jab Dil Chahe Mang Lena
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो !
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!
Wo Bachpan Ke Din Kya Khoob The
वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे !
ना दोस्ती का मतलब पता था ना मतलब की दोस्ती थी !!
ना दोस्ती का मतलब पता था ना मतलब की दोस्ती थी !!
Tera Mera Naam Likha Tha
तेरा मेरा नाम लिखा था जिन पर हमने बचपन में !
उन पेड़ों से आज भी तेरे हाथों की खुश़बू आती है !!
उन पेड़ों से आज भी तेरे हाथों की खुश़बू आती है !!