दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
Dostee Aam Hai Lekin Ai Dost
Dost Milata Hai Badee Mushkil Se
जो ज़रा सी बात पर दोस्त न रहे
समझ लेना वो कभी दोस्त था ही नहीं
Jo Zara See Baat Par Dost Na Rahe
Samajh Lena Vo Kabhee Dost Tha Hee Nahin.
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुराके
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कार्लो याद जबतक हम जिन्दा है
फिर ना कहना चले गाए दिल में यादे बसा के
वो रोए तो बहुत.. पर मुहं मोड़कर रोए..
कोई तो मजबूरी होगी.. जो दिल तोड़कर रोए..
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़...
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए