Friendship Shayari in Hindi
Do Pal Bate Kar Liya Karo
कभी हमसे भी पल दो पल बातें कर लिया करो !
क्या पता आज हम तरस रहे है कल आप तरस जाओ !!
क्या पता आज हम तरस रहे है कल आप तरस जाओ !!
Dil Me Agar Izazat Ho
बेइरादा नही आये है हम करीब..... आप के !
थोडा सा दोस्ती का इरादा है दिल में गर इजाजत हो !!
थोडा सा दोस्ती का इरादा है दिल में गर इजाजत हो !!
Dimag Pe Jor Daal Kar
दिमाग पर जोर डालकर गिनते हो गलतियाँ मेरी !
कभी दिल पर हाथ रख कर पूछना की कसूर किसका था !!
कभी दिल पर हाथ रख कर पूछना की कसूर किसका था !!
Agar Tumhe Yaqin Hai
अगर तुम्हें यकीं नहीं तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास !
अगर तुम्हें यकीं है तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नही !!
अगर तुम्हें यकीं है तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नही !!
Tum Ko Tum Se Mange
क्या ऎसा नहीं हो सकता की हम तुमसे तुमको माँगे !
और तुम मुस्कुरा के कहो की अपनी चीजें माँगा नहीं करते !!
और तुम मुस्कुरा के कहो की अपनी चीजें माँगा नहीं करते !!