Famous Quotes
Life Mantra Famous Quotes
जीवन का मंत्र लगातार हो रही असफलताओं से निराश नही होना चाहिये कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी ताला खोल देती है। सदा सकारात्मक रहें।
-

Famous Hindi Love Quotes
बचपन से इच्छा थी विलन बनने की पर
इन खूबसूरत लड़कियो ने स्वीट बॉय बना डाला

Zindagi Ki Hqikat
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है

Smajhdari
पुरुष समझदारी की चक्की में पिस्ते रहे
और स्त्रियाँ समझौते की चक्की में

Es Duniya Me
इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं

Dil Mera
दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया
दुसरा दिजीए ये तो टुटा हुआ है

Zindagi Meri
तुझे जैसे चलना है वैसे चल ए ज़िंदगी मेरी
मैने तो तुझसे हर उम्मीद छोड रखी है

Anka Rahna To Seekh Liya
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिललेकिन
तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे

Shikayat Hai Unhe
शिकायत है उन्हें कि
हमें मोहब्बत करना नही आता
शिकवा तो इस दिल को भी है
पर इसे शिकायत करना नहीं आता
