तुझे जैसे चलना है वैसे चल ए ज़िंदगी मेरी !
मैने तो तुझसे हर उम्मीद छोड रखी है !!
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,लेकिन
तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे. !!
शिकायत है उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नही आता !
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता !!