Emotional Shayari
kash koy mazboori nani hoti
दिल से दिल की दूरी नहीं होती !
काश कोई मज़बूरी नहीं होती !
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है!
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती !!
Utar Ke Dekh Meri Chahat Ki Gahrai
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में !
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में !
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे !
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !!
aaj bhi dil
आज भी दिल का एक कोना तेरी मोहब्बत के वादों से भरा पड़ा है !!
meri hashrte
रोकना मेरी हसरत थी और जाना उसका शौक़ !
वो अपना शौक़ पूरा कर गया मेरी हसरते तोड़ कर !!
ishq jhutha nikla
इश्क़ में मैने वो सबूत भी दिए जिनको खरीदने में मेरा जागीर बिक गया कमबख्त इश्क़ मेरा फिर भी झूठा निकला !!
