Ehsaas Shayari
Kon kahta hai
कौन कहता है कि
दिल सिर्फ सीने में होता है
तुझको लिखूँ तो
मेरी उंगलियाँ भी धड़कती हैं ...!!❤
Usey bewafa kahkar
उसे बेवफा कहकर..
हम अपनी ही नजरो में गिर जाते..
क्यूंकि वो प्यार भी अपना था..
और पसंद भी अपनी..
Me aur mere ehsaas shayari
भरे बाज़ार से अक्सर मैं ख़ाली हाथ लौट आता हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती तो कभी पैसे नहीं होते...

Zindagi ka saath
जबरदस्ती मत मांगना साथ कभी ज़िन्दगी में किसी का,
कोई ख़ुशी से खुद चलकर आये उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है..|| 😊😊😊

Main uska hun
"मैं उसका हूँ, वो इस एहसास से इंकार करता है
भरी महफ़िल में वो रूसवा मुझे हर बार करता है
यकीं है सारी दुनिया को ख़फ़ा है मुझसे वो लेकिन
मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है..."
भरी महफ़िल में वो रूसवा मुझे हर बार करता है
यकीं है सारी दुनिया को ख़फ़ा है मुझसे वो लेकिन
मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है..."