Ehsaas Shayari
itni mohabbat
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है तेरे लिये
कि मेरा दिल भी तेरी खातिर मुझसे रूठ जाता है.
कि मेरा दिल भी तेरी खातिर मुझसे रूठ जाता है.

hum gustakh log
अपने हसीन होठो 💋को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख़ लोग हे, नजरो से चुम लिया करते हे
हम गुस्ताख़ लोग हे, नजरो से चुम लिया करते हे

Main sabse door
मैं सबसे दूर होना चाहता हूं...
मुझे अपनी जरुरत पड़ गयी है .
Mian khud sa hun
मैं खुद सा ही हूँ और ऐसा ही रहूंगा...
ना साया और ना ही आईना तुम्हारा...