Ehsaas Shayari
Galti Ka Ehsaas Shayari
गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा यह जिंदगी है जनाब यहां तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा।

Rishton Ka Ehsaas Shayari
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है मगर जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे
सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं फिजा भी सर्द हैं यादें भी ताजा हैं ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं
एहसास भी है रिश्तों का है वफ़ा जिसने भरी महफ़िल में खुद इज़हार किया अब भी है क्या वो मुझसे खफा

Pyaar Ka Pehla Ehsaas Hai
आप और आपकी हर बात मेरे लिये खास है यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

Fir Nhi Baste
फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार
उजड़ जाते है, कब्रें जितनी भी सजा लो
पर.. कोई ज़िंदा नहीं होता

Yu Na Dekh
यूँ न देख मेरे कब्र की तरफ,
तेरे आँखों में अश्क मुझसे देखे नहीं जाते

Bikne Wale Aur Bhi Hai
बिकने वाले और भी है, जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं, किस्मत से मिला करते है

Hum Bhi Hai Shayari
हादसोँ के गवाह हम भी हैँ,
अपने दिल से तबाह हम भी हैँ,
जुर्म के बिना सजा ए मौत मिली,
ऐसे ही एक बेगुनाह हम भी हैँ

Mere Alfaz
मेरे अल्फाज़ भी नाराज़ है मुझसे
मैं वो लिख नहीं पा रहा हूँ, जो महसूस कर रहा हूँ,

Bewfa Ho Jata Hai
जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है
सर अगर झुकाव तो सनम खुदा हो जाता है
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है.

Tzurba Hai Mera
तज़ुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है
संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखे हैं

Itni Mohabbat
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है तेरे लिये कि मेरा दिल भी तेरी खातिर मुझसे रूठ जाता है.

Hum Gustakh Log
अपने हसीन होठो 💋को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख़ लोग हे, नजरो से चुम लिया करते हे

Sikayat Na Kiya Karo
हर बार शिकायत ना किया करो.. 🍁🍁
कभी तो मुस्कुराहट😊 से मिला करो 💞

Main Sabse Door
मैं सबसे दूर होना चाहता हूं...
मुझे अपनी जरुरत पड़ गयी है .
Mian Khud Sa Hun
मैं खुद सा ही हूँ और ऐसा ही रहूंगा...
ना साया और ना ही आईना तुम्हारा...
Kon Kahta Hai
कौन कहता है कि
दिल सिर्फ सीने में होता है
तुझको लिखूँ तो
मेरी उंगलियाँ भी धड़कती हैं ...!!❤
Usey Bewafa Kahkar
उसे बेवफा कहकर..
हम अपनी ही नजरो में गिर जाते..
क्यूंकि वो प्यार भी अपना था..
और पसंद भी अपनी..
Me Aur Mere Ehsaas Shayari
भरे बाज़ार से अक्सर मैं ख़ाली हाथ लौट आता हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती तो कभी पैसे नहीं होते...

Zindagi Ka Saath
जबरदस्ती मत मांगना साथ कभी ज़िन्दगी में किसी का,
कोई ख़ुशी से खुद चलकर आये उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है..|| 😊😊😊

Main Uska Hun
"मैं उसका हूँ, वो इस एहसास से इंकार करता है
भरी महफ़िल में वो रूसवा मुझे हर बार करता है
यकीं है सारी दुनिया को ख़फ़ा है मुझसे वो लेकिन
मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है..."
Mohabbat Ke Ahsaas
मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था,
और मुझे हुआ था !!😊
Main Aur Mere Ehsaas
एक ख़्वाब ही था जिसने साथ ना छोड़ा..
हक़ीक़त तो बदलती रही हालातो के साथ...★
For more shayari like में और मेरे एहसास

Hamari Mohabbat
हमारी मोहब्बत के सारे एहसास ले लो दिल से प्यार के सारे जज्बात ले लो! नहीं छोड़ेगे तूफान में भी अकेले तूझे इस दोस्त की दोस्ती का चाहे इम्तेहान ले लो !! में और मेरे एहसास