Dosti SMS
khushi aapki dewani ho jaae
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये !
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें !
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन !
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये !!
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें !
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन !
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये !!
khud ko rulate hai
हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं !
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं !
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को !
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं !!
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं !
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को !
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं !!
tera mushkurana kafi hai
भंवरो के लिए फूलों का खिलना काफी है !
शमा के लिए परवाने का जल जाना काफी है !
हमें और कुछ नहीं चाहिए ऐ दोस्त !
हमारे लिए आपका मुस्कुराना काफी है !!
शमा के लिए परवाने का जल जाना काफी है !
हमें और कुछ नहीं चाहिए ऐ दोस्त !
हमारे लिए आपका मुस्कुराना काफी है !!
dosti ko pako me sjaae rakhna
मुझसे इतना रिश्ता बनाये रखना !
मेरी दोस्ती तुम दिल में बसाये रखना !
वक्त को कोई बांध नहीं सकता !
पर इस दोस्ती को पलकों में सजाये रखना !!
