Dil Shayari
Tras Jata Hai Mera Dil
तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है दिल मेरा !
खुश किसमत है वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है !!
खुश किसमत है वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है !!
Mera Dil Nahi Lagta
मै क्युं खुद उसे कहुं के बात कर लो मुझ से !
क्या उसे खबर नहीं, के मेरा दिल नहीं लगता उस के बगैर !!
क्या उसे खबर नहीं, के मेरा दिल नहीं लगता उस के बगैर !!
Zism Uska Bhi Mitti Ka Hai
जिस्म उसका भी मिट्टी का है,मेरी तरह ए खुदा !
फिर भी मेरा दिल ही क्योँ तडपता है उसे पाने के लिए !!
फिर भी मेरा दिल ही क्योँ तडपता है उसे पाने के लिए !!
Apne Hone Ki Khabar Le Jaa
मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा !
जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल! उधर ले जा !!
जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल! उधर ले जा !!
Dil Hi To Tha Bhar Gya Hoga
अब गिला क्या करना उनकी बेरुखी का !
दिल ही तो था भर गया होगा !!
दिल ही तो था भर गया होगा !!