Poetry Tadka

Dil Shayari

Mera Dil Nikal Lena

मुझे फूँकने से पहले, मेरा दिल निकाल लेना !
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाये !!

Koi Dil Patthar Ka Naa Hoo

तुम जो बेपरवाह होकर दिलों को कुचले जा रही हो पावों तले !
तुम्हारे पाँव नाजुक हैं ख्याल रखना कोई दिल पत्थर का ना हो !!

Har Kisi Ke Dil Me

हर किसीका दिल में अरमान नहीं होता !
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!

Kinara Kiya Naa Kar

जुल्फों को उंगलियो से किनारे किया ना कर !
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!

Mere Nazdik Aake Dekh

मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत !
ये दिल कितना धड़कता है,,तेरा नाम आने पर !!