Dil Shayari
Mera Dil Nikal Lena
मुझे फूँकने से पहले, मेरा दिल निकाल लेना !
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाये !!
ये किसी की है अमानत, मेरे साथ जल न जाये !!
Koi Dil Patthar Ka Naa Hoo
तुम जो बेपरवाह होकर दिलों को कुचले जा रही हो पावों तले !
तुम्हारे पाँव नाजुक हैं ख्याल रखना कोई दिल पत्थर का ना हो !!
तुम्हारे पाँव नाजुक हैं ख्याल रखना कोई दिल पत्थर का ना हो !!
Har Kisi Ke Dil Me
हर किसीका दिल में अरमान नहीं होता !
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता !
पर जो एक बार दिल में बस जाये !
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता !!
Kinara Kiya Naa Kar
जुल्फों को उंगलियो से किनारे किया ना कर !
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!
Mere Nazdik Aake Dekh
मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत !
ये दिल कितना धड़कता है,,तेरा नाम आने पर !!
ये दिल कितना धड़कता है,,तेरा नाम आने पर !!