Poetry Tadka

Dil Shayari

Dil Dhadkta Rhega

तेरी साँसो की महक समायी हे इस दिल में !
बस तुम महकते रहना दिल धडकता रहेगा !!

Dil Me Zaroor Rho Ge

हाथों की लकीरों में तुम हो ना हो !
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे !!

Jab Chali Sard Hwa

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया !
जब चली सर्द हवा मैंने तुझे याद किया !!

Meri Zindagi Ne Aaj Ye Kah Kar

मेरी ज़िन्दगी ने आज ये कहकर बड़ी तसल्ली दी मुझे !
कुछ लोग तेरे काबिल नहीं थे उन्हें अब तुझसे दूर कर दिया है !!

Kabhi Kabhi Khamushi Bhi Taqlif Deti Hai

कौन कहता है के दिल सिर्फ लफ्ज़ो से दुखाया जाता है !
कभी-कभी ख़ामोशी भी तो बड़ी तकलीफ़ देती है !!