Dil Shayari
Dil Tdap Jata Hai
दूर ना जाया करो दिल तड़प जाता है !
तेरे ही ख्यालो में दिन गुजर जाता है !!
तेरे ही ख्यालो में दिन गुजर जाता है !!
Hmara Dil Kisi Gahri
हमारा दिल किसी गहरी जुदाई के भँवर में है !
हमारी आँख भी नम है कभी मिलने चले आओ !!
हमारी आँख भी नम है कभी मिलने चले आओ !!
Dil Ki Pahli Bhool
दिल की पहली भूलों में जो शामिल होता है !
उसको सारी उम्र भुलाना मुश्किल होता है !!
उसको सारी उम्र भुलाना मुश्किल होता है !!
Gulab To Tootkar Bikhar Jata Hai
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है !
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है !
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं !
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं !!
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है !
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं !
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं !!
Uske Liae Duaa Mangi
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी !
मेरी साँसों ने हर पर उसकी ख़ुशी मांगी !
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी !!
मेरी साँसों ने हर पर उसकी ख़ुशी मांगी !
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी !!