Poetry Tadka

Dil Shayari

Dil Tdap Jata Hai

दूर ना जाया करो दिल तड़प जाता है !
तेरे ही ख्यालो में दिन गुजर जाता है !!

Hmara Dil Kisi Gahri

हमारा दिल किसी गहरी जुदाई के भँवर में है !
हमारी आँख भी नम है कभी मिलने चले आओ !!

Dil Ki Pahli Bhool

दिल की पहली भूलों में जो शामिल होता है !
उसको सारी उम्र भुलाना मुश्किल होता है !!

Gulab To Tootkar Bikhar Jata Hai

गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है !
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है !
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं !
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं !!

Uske Liae Duaa Mangi

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी !
मेरी साँसों ने हर पर उसकी ख़ुशी मांगी !
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी !!