Dil Ko Chu Jane Wali Shayari
Unhonne Hamen Aajamaakar Dekh Liya
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया क्या हुआ हम हुए जो उदास उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया

Dil Ko Chu Jane Wali Hindi Shayri

Dil Ko Chu Jane Wali Shayari Hindi

Dil Chu Jane Wali Hindi Shayri

Dil Chu Jane Wali Sad Sms

Dil Ko Chu Jane Wali Shayri In Hindi

Ladki Ke Dil Ko Chu Jane Wali Shayari

Dil Chu Jaye Wali Shayari 2 Line

Pyar Me Koi To Dil Tod Deta Haia

Dil Ko Chu Jane Wali Shayari Facebook

Dil Ko Chu Jane Wali Shayari Sms

Dil Chu Lene Wali Shayari

Meri Wafa Ki Qadar Na Ki
मेरी वफ़ा की कदर ना की अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता सुना है वो उसकी भी ना हुई मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता

Naa Jaane
Tamasha Na Karo
खुद को औरों की तवज्जो का तमाशा न करो
आइना देख लो अहबाब से पूछा न करो
शेर अच्छे भी कहो सच भी कहो कम भी कहो
दर्द की दौलत-ए-नायाब को रुसवा न करो
Ye Tanhai
बिखरे अरमान भीगी पलकें और ये तन्हाई
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं
Jo Rat Maine Gujari Tdap Ke
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
हमारी हालत तुम्हारी होती
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर
वो रात तुमने गुज़ारी होती

Duniya Khadi Hai Raah Me
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह
Dil Tadapta Hai
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है
उनके इंतजार में दिल तरसता है
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है

Sula Chuki Hai Ye Duniya
सुला चुकी थी ये दुनिया
थपक-थपक के मुझे
जगा दिया तेरी पाजेब ने
छनक के मुझे
कोई बताये की मै इसका
क्या इलाज करून
परेशां करता है ये दिल
धड़क-धड़क के मुझे

Zindagi Mohabbat Ban Gayi
हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है
बस एक तुम मिलें और जिन्दगी मुहब्बत बन गई

Puri Duniya
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है
फिर भी ना जाने कैसे ठंड लग रही है
Chat Pe Kisi Bhane Se Aaya Kar
खुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिशें हो तो *भीग जाया कर
चाँद लाकर कोई नहीं देगा
अपने चेहरे से *जगमगाया कर
दर्द आँखों से *मत बहाया कर
काम ले कुछ हसीन होंठो से
बातों-बातों में *मुस्कुराया कर
धूप मायूस लौट जाती है
छत पे *किसी बहाने आया कर
कौन कहता है दिल मिलाने को
कम-से-कम *हाथ तो मिलाया कर
Mhe Kha Maloom Tha
हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है
बस एक तुम मिलें और जिन्दगी मुहब्बत बन गई
Mannat Na Mangti
मन्न्त ना माँगी होती मैंने मंज़िल पाने की
अगर पता होता साथ तेरा सफर तक ही है

Rukta Nahi Koi
मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई
लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा
Mai Sath Rahungi
जब जब तुम होगे तनहा मैं साथ रहूँगी
न रहूँ जहाँ मे फिर भी बन के अहसास रहूँगी
Dekhi Hai Berukhi
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए
Mere Dil Ki Chori
गवाह कोई नहीं साहब सबूत भी है नहीं कोई
मगर मेरे दिल की चोरी की तो तुम ने ही की है
Badal Jati Ho Tum
बदल जाती हो तुम कुछ पल साथ बिताने के बाद
यह तुम मोहब्बत करती हो या नशा
Meri Mohabbat
जुबाँ से चुप तो निगाहों से बोलता क्यूँ है
मेरे वजूद को इतना फिर टटोलता क्यूँ है
मोहब्बत आप ही देती है एक नशा गहरा
खामोश हसरतों में तू इसे घोलता क्यूँ है
छू के जब से गये आप हैं इस दरिया को
ये पूरा पानी हवा से भी यूँ खौलता क्यूँ है
हमारे बीच में क्या है रहने भी दे इसको
दिल के राज़ ज़माने में तू खोलता क्यूँ है
अगर यक़ीन है तुम्हे मेरी मोहब्बत पर
प्यार को तराज़ू पर "मन" तोलता क्यूँ है
Pareshan Hoon Main
अपनी हालात का ख़ुद अहसास नहीं है मुझको
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं