वो बातें जो कह नहीं पाऐ !
दिल में छुपाऐ फिरते हैं हम !
घुट कर मर जाने को प्यार तेरा पाने को !!
फूलों मे अक्सर कांटे होते हैं..♥
प्यार करने वाले अक्सर रोते हैं..♥♥
तड़पते है िदवाने तमाम उमर..♥
और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं..♥
समझा ना कोई दिल की बात को !
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया !
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से !
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया !!
आँसू गिरने की आहट नही होती !
दिल के टूटने की आवाज नहीं होती !
गर होता उन्हें एहसास दर्द का !
तो दर्द देने की उन्हें आदत नहीं होती !!
कभी हम पर जान दिया करते थे !
जो हम कहते मान लिया करते थे !
अब पास से अनजान बनकर गुज़र जाते है !
जो कभी हम को दूर से पहचान लिया करते थे !!