Poetry Tadka

Dard Bhari Shayari

Malham Lgane Wale Hi Zakhm De Jate Hai

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं !
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं !
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे !
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं !!
दुख भरी शायरी

Tera Khayal Aate Hi

तेरा ख्याल आते ही ये सिसकने लगते है !
मेरे एहसास तुजे पाने को हर-पल तड़पते है !!
दुख भरी शायरी

Humne Soncha Tha Btaaenge

हमने सोचा था की बताएंगे सब दुःख दर्द तुमको !
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो !!


दुख भरी शायरी humne soncha tha btaaenge

Bina Zurm Kesjzaae Mout

हादसोँ के गवाह हम भी हैँ अपने दिल से तबाह हम भी हैँ !
बीना जुर्म के सजा-ए-मौत मिली ऐसे एक बेगुनाह हम भी हैँ !!

Bade Hi Jaanlewa The

उसकी चाहत के दो लम्हे बड़े ही जानलेवा थे !
पहले मोहब्बत का इक़रार फिर मोहब्बत से इनकार !!
दुख भरी शायरी