Poetry Tadka

Dard Bhari Shayari

Dard Ki Dasta Abhi Baki Hai

दर्द की दास्ताँ अभी बाकी है !
महोब्बत का इम्तेहान अभी बाकी है !
दिल करे तो फिर से वफ़ा करने आ जाना !!

Tuhare Pyar Me Hum

तुम्हारे प्यार में हम बैठें हैं चोट खाए !
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये !
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ !
हमारे लब पर तुम्हारे लिये सिर्फ दुआ आये !!

Kuch Kar Naa Ske Hum

दिल था अमीर और मुक़द्दर ग़रीब था !
मिल कर बिछड़ना मेरा नसीब था !
चाह कर भी कुछ कर ना सके हम !
घर भी जलता रहा और समुंदर भी करीब था !!

Bhut Dard Deti Hai Ye Mohabbat

बहुत दर्द देती है ये मोहब्बत ऐ खुदा !
तू बेवफाओं की अलग दुनिया बना दे !!

bhut dard deti hai ye mohabbat

Kitne Dard Diae Tune

तड़प जाता हु जब भी तेरा नाम लबो पे आता है मेरे !
बेवफा आ के देख कितने दर्द तूने दिये है मुझे !!